विद्यार्थी-जीवन (Specially for students in age group 15-25 years)

विद्यार्थी-जीवन, होता सबसे न्यारा !
इसके हाथों में होता है, भाग्य हमारा !!

संभावनाओं से, भरपूर यह होता !
ऊर्जा भी इसमें, प्रचुर होता !!

यह ऊर्जा हमारी, कौतुहलता बढ़ता ! (high kinetic energy)
कभी कभी हममें, हाताशी भी लाता !! (high static energy)

क्षण-भर में समझता, जग का हूँ नायक !
अगले-क्षण समझता, किसी के न लायक !!

कच्ची-समझ, कुछ समझ नहीं पाती !
ऊपर से अपनी, यौवनता सताती !!

इसी बीच सभी कहते हैं, पढ़ने को !
कलम की स्याही से, जीवन गढ़ने को !!

समझ नहीं आये, जीवन का झमेला !
इस भवँर में पाऊं मैं, खुद को अकेला !!

बिशाल भैया ने, मुझे पास बुलाया !
विद्यार्थी-जीवन की महत्ता समझाया !!

"अभी की ऊर्जा है, तेरी जिव्यशक्ति !
पढाई हीं है, तेरी मातृभक्ति !!

इस ऊर्जा को, तटीकृत कर ले तू !
मन की चंचलता, नियंत्रित कर ले तू !!

नित्-ध्यान कर, इक्षाशक्ति बढ़ाओ !
हर-रोज पढ़ने की, आदत लगाओ !!

विद्यार्थी-जीवन होता सबसे न्यारा !
इसकी मुट्ठी में होता है, जीवन हमारा !!

विद्यार्थी-जीवन होता सबसे न्यारा...."

Comments

Popular posts from this blog

आधुनिक शिवपूजा- एक पाप

अभिलाषा

1. मरहम एक टूटे दिल का (for boys)