मानवता



राह दिखाओ उनको यारों, जो मंजिल से दूर हुए हैं!
भले ही मंजिल नहीं मिली, वो भी थक-थक के चूर हुए हैं!!

मानवता का दीप बनो, ऐ जगे हुए इंसान!
सबको तुम जगाओ व्, बनो मानवता का प्राण!!

ये मत भूलो हमसब हैं, एक ही पिता (GOD) के संतान!
सबका जीवन सफल बने, कुछ ऐसा करो अनुष्ठान!!

वे भी परिश्रम बहुत किये हैं, कुछ कारणवश मंजिल से दूर हुए हैं!
राह दिखाओ उनको यारों, जो मंजिल से दूर हुए हैं!!
भले ही मंजिल नहीं मिली, वो भी थक-थक क चूर हए हैं!!!

वे भी जीवन-दर्पण के बनें विजेता, कुछ ऐसा करो प्रयास!
जीवनपथ क अधिपति बनें, जो आजतक हैं जीवन दास!!

सब कुछ संभव हो सकता है, अगर तुम लोगे ठान!
कुछ ऐसा कर डालो ऐ मानव, की सबकी मुरलिया छेड़े नयी तान!!

कल तक थे वे तुम्हारे ही साथी, आज वे तुमसे दूर हुए हैं!
राह दिखाओ उनको यारों, जो मंजिल से दूर हुए हैं!
भले ही मंजिल नहीं मिली, वो भी थक-थक क चूर हए हैं!!

Comments

  1. word by word true..i admit, the well placed are no necessarily the only deserving ones..the unprivileged could have achieved the same..because of circumstancial hurdles, somehow they are lagging behind or downtrodden..our motivation can induce them to reach their real potential..lets be the reviving force..

    ReplyDelete
  2. Very motivating encouraging very nice message conveyed in very sweet faming of words not an easy task to express what u fell well done dear

    ReplyDelete
  3. kya bakwas hai!!!...stupid nonsense

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आधुनिक शिवपूजा- एक पाप

अभिलाषा

1. मरहम एक टूटे दिल का (for boys)