Civil Services vs. Research

Civil Services और Research में,
हो रहा है युद्ध घनघोर!
बिशाल बेचारा समझ न पाये,
जाना है किस ओर!

Research के तरफ से जहाँ,
सुख-चैन की माया है!
Civil -services के शिविर में,
रास्ट्रीयता व् धर्म की छाया है!!

छोड़ शिविर उस मोहिनी (Research ) का,
Civil -services को आया है!
रास्ट्र-कल्याण के कारण हेतु,
योगी का भेष अपनाया है!!

सफलता की सावन बरसा, Research
कौतुहल मन को भींच रही है!
Easy life के सपने दिखा,
बेदर्दी से, अपनी ओर खिंच रही है!!

इस खिंचा-तानी के क्रम में,
आया है ऐसा असमंजस का मोड़!
की, बिशाल बेचारा समझ न पाये,
जाना है किस ओर!!
आखिर जाना है किस ओर!!

Comments

  1. This poem is based on my present situation. I hope that the research oriented people would not mind the language used here.

    ReplyDelete
  2. hi bishal i dont know how to comment on ur situation,so one advice,please read ur own poem abhilasha,i think that will help,as it do for me

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

आधुनिक शिवपूजा- एक पाप

अभिलाषा

1. मरहम एक टूटे दिल का (for boys)