प्यार का मौसम










लो फिर से आ गया है,
प्यार का ये मौसम !
भौरों का कलियों से,
दिलदार का ये मौसम !!

समाँ धूप में सनी है,
हवा में कनकनी है !
भौरें भवंर रहे हैं,
कलियाँ सवंर रही हैं!

समय की इस घड़ी में,
जवाँ दिल धड़क रहे हैं !
दिलवर को याद करके,
अंग-अंग फड़क रहे हैं !!

दिल की धड़कनों का,
आयाम जड़ रहा है !
इन्हे व्यक्त करने खातिर,
हर शख्स होठों का,
व्यायाम कर रहा है !!

फिर से आ गया है,
प्यार का ये मौसम !
भौरों के कलियों से,
दिलदार का ये मौसम !!

दिलदार का ये मौसम,
प्यार का ये मौसम !!!!

Comments

Popular posts from this blog

अभिलाषा

1. मरहम एक टूटे दिल का (for boys)

अपना संस्कार "नारी-मूल्य"